एक ही मैच में Glenn Maxwell ने कर दिया डबल धमाका, वार्नर के इन दो रिकॉर्ड्स की बराबरी और सूर्या को पीछे छोड़ा

Updated: Sat, Aug 16 2025 21:50 IST
Image Source: Google

Glenn Maxwell Records: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में बल्ले और फील्डिंग दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने डेविड वार्नर के दो बड़े रिकॉर्ड्स को टच किया और सूर्या को टी20 में छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस डबल धमाके ने मैक्सवेल को इस मैच का हीरो बना दिया और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज दिलाई।

शनिवार(16 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के 36 साल के धुरंधर आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने ऑस्ट्रेलियन फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहले तो उन्होंने एक शानदार फील्डिंग के दम पर डेविड वार्नर के आउटफील्ड कैच रिकॉर्ड की बराबरी की। डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी (53 रन, 26 गेंद) का अंत मैक्सवेल के कमाल के कैच से हुआ। ये उनका 62वां आउटफील्ड कैच था और इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच लेने के मामले में वार्नर के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।

इतना ही नहीं, इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया, जो कि उनका 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मैच जीतने का मामले में भी मैक्सवेल ने डेविड वार्नर(12 प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड) को पिछे छोड़ दिया। 

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 122/6 पर संकट में था, तभी मैक्सवेल ने बल्ले से भी कमाल दिखा दिया। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए और मुश्किल हालात में टीम को जीत दिलाई। आखिरी ओवर में जब 10 रन चाहिए थे, तब मैक्सवेल ने पहले डबल लिया, फिर चौका जड़ा और फिर रिवर्स स्कूप से मैच खत्म कर दिया।

इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए और इसी के साथ भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (146) को पीछे छोड़ते हुए टी20 में अपने कुल 148 छक्के पूरे कर लिए। अब वो टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑल-टाइम लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बाले बल्लेबाज (टॉप-6)

  • रोहित शर्मा – 205
  • मार्टिन गप्टिल – 173
  • मुहम्मद वसीम – 168
  • जोस बटलर – 160
  • निकोलस पूरन – 149
  • ग्लेन मैक्सवेल – 148
Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की और केर्न्स में पुरुषों के इंटरनेशनल मैचों में अपनी अजेय लय को 8 मुकाबलों तक बढ़ा दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें