IPL 2021: खेल को बेहतर करने में इस खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए ग्लेन मैक्सवेल, पहली बार आया है भारत

Updated: Thu, Apr 08 2021 19:21 IST
Glenn Maxwell (Image Source: Google)

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि वह भारत के उनके अनुभव से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जैमिसन की आईपीएल के दौरान मदद करना पसंद करेंगे।

मैक्सवेल को बेंगलोर ने इस सीजन के लिए 14.25 करोड़ रूपये में खरीदा था। मैक्सवेल कई बार भारत आए हैं। आईपीएल के पिछले सत्र में वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया था।

मैक्सवेल ने कहा, "मेरे ख्याल से यह मेरा भारत का 22वां दौरा है। आप इससे टीम के अन्य खिलाड़ियों के मदद आ सकते हैं। जैमिसन का यह पहला भारत दौरा है। मेरे लिए अपने पिछले अनुभव से इनकी मदद करना जरूरी है। एक अनुभवी खिलाड़ी इस तरह टीम की मदद कर सकता है।"

उन्होंने कहा, "हम सभी टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि इस वक्त मैं जो भी करूं उसका टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें