WATCH महान ग्लेन मैकग्रा से हो गई इतनी बड़ी गलती, गेंदबाजी करते वक्त युवा बल्लेबाज को फेंकी बीमर

Updated: Tue, Oct 23 2018 12:18 IST
Twitter

23 अक्टूबर। महान ग्लेन मैकग्रा ने अपने करियर में गजब की तेज गेंदबाजी की जिसके कारण ही आज हर एक युवा तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को अपना आदर्श मानता है।

भले ही महान ग्लेन मैकग्रा अब क्रिकेट के मैदान पर यदा- कदा ही दिखाई देते हैं लेकिन जब कभी भी ऐसा होता है तो वो खबर सुर्खियां बन जाती है।

ऐसा ही एक वाकया जूनियर चैरिटी मैच के दौरान देखने को मिला। इस चैरिटी मैच में ग्लेन मैक्ग्रा अपनी गेंदबाजी के लिए सुर्खियां बटोर पाने में सफल रहे।

ग्लेन मैक्ग्रा ने एक जूनियर बल्लेबाज को गेंदबाजी करते वक्त बीमर गेंद फेंक दी जिससे वो युवा बल्लेबाज घायल होने से बार - बार बच गया।

जैसे ही ग्लेन मैक्ग्रा ने बीमर गेंद फेंकी उन्होंने उस छोटे से उस्ताद बल्लेबाज से माफी मांगी और क्रिकेट के मर्यादा को कायम रखा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

गौरतलब है कि मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर में 563 विकेट चटकाए हैं और साथ ही वनडे में 381 विकेट लेने पाने में सफल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें