युवा आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भारत में प्रशिक्षित करेंगे मैकग्राथ

Updated: Fri, May 29 2015 13:23 IST

मेलबर्न, 29 मई (आईएएनएस) आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ अगले महीने चेन्नई के एमआरएफ पेस फाउंडेशन में युवा आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण सत्र के लिए आस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट सेंटर (एनसीसी) युवा तेज गेंदबाजों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगी, जिसे मैकग्राथ के मार्गदर्शन में गेंदबाजी के गुर सीखने का मौका मिलेगा।

मैकग्राथ एनसीसी के कोचिंग निदेशक हैं। आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कोच जॉन डेविसन बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के एक दल के साथ रविवार को पहले प्रशिक्षण सत्र के लिए भारत पहुंचेंगे।

प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में इस दल के साथ चार तेज गेंदबाज और एनसीसी के मुख्य कोच ट्रॉय कूली भी जुड़ जाएंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया और एमआरएफ के बीच सहभागिता का यह 19वां वर्ष है, जिसके तहत भारत के दो युवा तेज गेंदबाज और एक कोच अगले महीने में एनसीसी से जुड़ेंगे।

कूली ने कहा, "अपने युवा खिलाड़ियों को तैयार करते हुए विदेशी धरती पर सफलता हमारा मुख्य लक्ष्य होगा। इसलिए भारतीय परिस्थितियों से वाकिफ होने का यह मौका उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें