VIDEO: ग्लेन फिलिप्स ने शाहीन अफरीदी के साथ किया खिलवाड़, मार दिया करिश्माई छक्का

Updated: Sun, Feb 09 2025 07:34 IST
Image Source: Google

Glenn Phillips vs Shaheen Afridi: शनिवार, 08 फरवरी को न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से हराकर फाइनल के  लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। कीवी टीम के लिए इस मैच में जीत के हीरो ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने पहले तो नाबाद शतक लगाया और बाद में गेंद से फखर ज़मान का बड़ा विकेट भी लिया। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम कीवी टीम को 250 के पहले ही समेट देगी लेकिन तभी ग्लेन फिलिप्स का तूफान देखने को मिला और उन्होंने 72 गेंदों में शतक ठोक दिया। फिलिप्स ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की कुटाई की लेकिन उन्होंने शाहीन अफरीदी को तो जमकर रिमांड पर लिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए और कीवी टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 330 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

न्यूज़ीलैंड की पारी के 48वें ओवर में फिलिप्स के बल्ले से उनकी पारी का सबसे बेहतरीन शॉट देखने को मिला। 48वें ओवर में फिलिप्स ने शाहीन की भरपूर पिटाई की और लगातार दो छक्के दे मारे। पहला छक्का ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला और ओवर की तीसरी गेंद पर फिलिप्स का बेस्ट शॉट देखने को मिला। अफरीदी ने अगली गेंद लो फुल टॉस फेंकी और फिलिप्स इसके लिए पहले से तैयार थे और उन्होंने एक शानदार रिवर्स-स्कूप खेला जो थर्ड मैन फ़ेंस के ऊपर से छक्के के लिए चला गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस ओवर में 2 छक्कों समेत उन्होंने 17 रन लूटे और इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में तो उन्होंने अफरीदी का भूत ही बना दिया और चौके-छ्क्कों की बारिश करते हुए 25 रन लूट लिए। कीवी टीम के 330 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 252 रनों पर सिमट गई औऱ ये मैच 78 रनों से हार गई। फखर ज़मान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें