'आर अश्विन हमारी टीम के लड़कों के खिलाफ शुभकामनाएं लेकिन ज्यादा नहीं'

Updated: Thu, Jul 15 2021 19:54 IST
Image Source: Google

भारत की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।

इस मैच में इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज डेनियल व्याट ने 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की और 8 गेंद रहते ही मैच को खत्म कर दिया।

डेनिएल वायट की इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने उनकी तारीफ की। अश्विन ने साथ में यह भी कहा कि भारतीय टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

अश्विन ने कहा," डेनिएल वायट की तरफ से क्वलिटी बल्लेबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड को शानदार सीरीज में जीत के लिए बधाई और भारतीय टीम ने भी अपने खेल से काफी प्रभावित किया।"

अश्विन के इस बयान का जवाब देते हुए डेनियल व्याट ने कहा," बहुत-बहुत शुक्रिया अश्विन। इतने बड़े खिलाड़ी से ऐसे शब्द सुनना काफी अच्छा है। हमारी टीम के लड़कों के खिलाफ ढेर सारी शुभकामनाएं लेकिन ज्यादा नहीं।"

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें