VIDEO: श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली को बोल्ड करने के बाद जो जश्न मनाया वो दिल जीतने वाला रहा

Updated: Wed, Apr 03 2019 12:59 IST
Twitter

3 अप्रैल। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम के लिए हार का सामना विरोधी टीम के स्पिनर श्रेयस गोपाल बने।

श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का मुजाएरा पेशकर 3 विकेट चटकाए जिसमें कोहली, एबी डीविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को आउट कर बैंगलोर की टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया था।

श्रेयस गोपाल को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि श्रेयस गोपाल ने जिस गेंद पर कोहली को बोल्ड किया वो असाधारण गेंद थी जिसे किंग कोहली भी समझ नहीं पाए और बोल्ड होने के बाद भी समझ नहीं पाए कि आखिर यह गेंद कैसी थी।

श्रेयस गोपाल ने कोहली को आउट करने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया वो दिल जीतने वाला था।

आपको बता दें कि साल 2018 में भी श्रेयस गोपाल ने कोहली और एबी डीविलियर्स को एक ही पारी में आउट करने का कमाल किया था। गौरतलब है कि पिछले 18 आईपीएल मैच में कोहली 10 मैचों में स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं जो चौंकाने वाले आंकड़े हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें