आईपीएल 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का आखिरकार बल्ला चला। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वो अभी तक इस लीग में बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा था। 

Advertisement

आज उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 40 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 192 का स्कोर खड़ा किया। ग्रीन ने ये पारी खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है और साथ ही सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। आपको बता दे कि ऑस्ट्रलिया के ऑलराउंडर ग्रीन को आईपीएल 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। हैदराबाद के खिलाफ उनकी इस शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है: 

Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा कि, "यह शानदार रहा है, 15 साल का आईपीएल काफी लंबा सफर तय कर चुका है। ताकत से ताकत में चला गया है। 15 साल में बहुत कुछ अच्छा हुआ है। हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम कुल टोटल की चुनौतियों को समझते हैं। हमें परिस्थितियों का आकलन करना है। डुआन यानसेन नहीं खेलेंगे और उनकी जगह जेसन बेहरेनडॉर्फ की वापसी हुई है।"

उन्होंने आगे कहा, "जेसन को हमेशा खेलना चाहिए था, लेकिन आखिरी गेम में वह ठीक नहीं था। वह अब जाने के लिए ठीक है। (एमआई की गेंदबाजी पर) यह काम प्रगति पर है, बहुत सारे नए लोग, युवा लोग जो आईपीएल का अनुभव कर रहे हैं, दबाव की स्थिति में भी। पिछले दो मैचों में उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है। उन्होंने झलक दिखाई है कि वे दबाव झेल सकते हैं जो अच्छा संकेत है। हम उन्हें वह करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं जो वे करना चाहते हैं, रिजल्ट अपने आप आएंगे।"

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार