GT vs LSG, IPL 2023: केएल राहुल के पचास पर हार्दिक का पचास भारी, GT ने LSG को 7 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसे हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस ने यह मैच जीतकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिये हैं।
हार्दिक का पचास केएल के पचास पर भारी
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद हार्दिक ने एक स्लो पिच पर अपनी टीम के लिए एंकर रोल निभाकर 50 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम के लिए एंकर रोल निभाया और 61 गेंदों पर 8 चौके मारकर 68 रनों की पारी खेली। लेकिन यहां हार्दिक का पचास केएल राहुल के पचास पर भारी रहा और गुजरात ने यह में 7 रनों से जीत लिया।
क्रुणाल पांड्या की मेहनत पर फिरा पानी
लखनऊ सुपर जायंट्स के होमग्राउंड पर टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। क्रुणाल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने विपक्षी टीम के दो बड़े बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को आउट किया। इतना ही नहीं, कमाल की गेंदबाज़ी के बाद क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 23 रनों की एक छोटी लेकिन काफी अच्छी पारी खेली। हालांकि इन सब का कुछ खास फायदा नहीं हुआ क्योंकि उनकी टीम यह मैच हार गई।
मैच का हाल: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या (66) और ऋद्धिमान साहा (47) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट झटके। नवीन उल हक और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट चटकाया।
Also Read: IPL T20 Points Table
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर 136 रनों का टारगेट लगा दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी। मुकाबले के आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के चार खिलाड़ी आउट हुए जिसके कारण उनके हाथों से यह मुकाबला पूरी तरह निकल गया। मोहित शर्मा और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके। वहीं एक विकेट राशिद खान के नाम रहा। LSG के 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।