GT vs CSK, IPL 2023 Match 1 Dream 11 Team: शुभमन गिल को बनाएं कप्तान 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Mar 31 2023 14:40 IST
GT vs CSK, IPL 2023

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Dream 11 Team

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (31 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मुकाबले गुजरात ने जीते हैं। 

इस मुकाबले में शुभमन गिल पर दांव खेला जा सकता है। गिल ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। गिल ने सीजन में 132.32 की स्ट्राइक रेट से कुल 450 रन जड़े थे। हाल ही में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था जिसमें गिल का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या या रविंद्र जडेजा पर दांव खेला जा सकता है।

GT vs CSK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, 31 मार्च 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

GT vs CSK, Pitch Report

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। पहली पारी में टॉप स्कोर 203 रन और दूसरी पारी में उच्चतम स्कोर 191 रन है। पहली पारी में औसत स्कोर 159 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 149 रन रहा है।

GT vs CSK Head-to-Head

कुल - 02
गुजरात टाइटंस - 02
चेन्नई सुपर किंग्स - 00

GT vs CSK Team News:

गुजरात टाइटंस - डेविड मिलर GT के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स - मुकेश चौधरी इंजर्ड हैं और यह मैच मिस कर सकते हैं।

GT vs CSK: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

GT vs CSK Dream 11 Team

विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज - शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, केन विलियमसन
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, मोईन अली
गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर

Gujarat Titans Probable Playing XI 

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल

Chennai Super Kings Probable Playing XI 

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें