VIDEO : बदकिस्मती का मारा शुभमन बेचारा, मिलना था चौका लेकिन हो गया आउट

Updated: Sat, Apr 23 2022 16:17 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल काफी बदकिस्मत रहे और 7 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांडया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित होता दिखा और पारी के दूसरे ओवर में ही शुभमन गिल आउट हो गए।

अगर मौजूदा सीज़न में शुभमन गिल के शुरुआती कुछ मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है। कई बार तो उनकी किस्मत ने भी उनका साथ नहीं दिया और इस मुकाबले में भी वही देखने को मिला। शुभमन गिल अच्छे टच में नज़र आ रहे थे लेकिन जिस गेंद पर उन्हें चौका मिलना चाहिए था वो उसी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

टिम साउदी पारी का दूसरा ओवर करने के लिए आए थे और उनके ओवर की पहली ही गेंद लेग साइड पर थी जिस पर शुभमन को चौका मिलना चाहिए था लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों में चली गई। इस तरह से आउट होने के बाद वो काफी निराश दिखे लेकिन कहीं न कहीं उनकी किस्मत भी उन्हें धोखा देते हुए दिख रही है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो गुजरात से ज्यादा केकेआर के लिए जीत ज्यादा जरूरी होगी। पॉइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो इस समय केकेआर की टीम सातवें स्थान पर है जबकि गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर काबिज़ है। ऐसे में अगर गुजरात की टीम ये मुकाबला जीती तो वो पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें