WPL 2025 की हुई धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मैच में टूटे कई रिकॉर्ड, RCB ने तो रच दिया इतिहास

Updated: Sat, Feb 15 2025 10:31 IST
WPL 2025 की हुई धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मैच में टूटे कई रिकॉर्ड, RCB ने तो रच दिया इतिहास
Image Source: Google

RCB vs GG, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के तीसरे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है। जी हां, बीते शुक्रवार 14 फरवरी को WPL 2025 का पहला मुकाबला खेला गया था जो कि गुजराज जायंट्स और मौजूदा चैंपियंस रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में हुआ था। ये एक बेहद रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम था जिसके दौरान कई रिकॉर्ड टूटे।

आरसीबी WPL इतिहास में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बनी

गुजरात जायंट्स ने वडोदरा के मैदान पर कप्तान एश गार्डनर की 37 बॉल पर नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 201 रन बनाए थे, जिसके बाद RCB के सामने जीत हासिल करने के लिए 202 रनों का पहाड़ा जैसा लक्ष्य था।

ऐसे में RCB के लिए एलिस पेरी (57), ऋचा घोष (64*) और कनिका अहूजा (30*) ने विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवाई। इसी के साथ RCB  ने इतिहास रचा और वो पहली टीम बनीं जिन्होंने 200 प्लस का टारगेट और सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।

RCB और GG ने मिलकर बनाए 403 रन

WPL 2025 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मिलकर 403 रन बनाए जो कि WPL हिस्ट्री में दोनों टीमों के द्वारा किसी एक मैच में मिलकर बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले साल 2023 में इन दोनों ही टीमों के द्वारा पूरे मैच में 391 रन बनाए गए थे।

टूटते-टूटते रह गए ये रिकॉर्ड

ये भी जान लीजिए की WPL 2025 के पहले मैच के दौरान कुछ ऐसे बड़े रिकॉर्ड भी थे जो टूटे सकते थे, लेकिन काफी कम अंतर से टूट नहीं पाए।

उदाहरण के लिए आरसीबी के लिए कनिका अहूजा और ऋचा घोष ने मिलकर नाबाद 93 रनों की साझेदारी की, जो कि अब WPL इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनशिप बन गई है। इसके अलावा RCB vs GG मैच में पूरे 16 छक्के मारे गए जो की WPL के किसी एक मैच में जड़े गए सेकेंड हाईएस्ट है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले RCB vs DC मैच में, जो कि साल 2024 में खेला गया था, उसमें 19 छक्के देखने को मिले थे। ये भी जान लीजिए कि गुजरात के लिए इस मुकाबले में 18 साल 205 दिनों की उम्र की खिलाड़ी वीजे जोशीथा (VJ Joshitha) ने डेब्यू किया, जो कि WPL इतिहास में डेब्यू करने वाली तीसरी सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी बनीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें