GT ने मोहम्मद शमी को क्यों नहीं खरीदा ? आशीष नेहरा ने किया खुलासा

Updated: Wed, Nov 27 2024 13:18 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाईज़ी गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन न करने के बारे में खुलकर बात की है। आईपीएल 2025 के लिए गुजरात ने अच्छी टीम बनाई है लेकिन वो अपने दिग्गज तेज गेंदबाज शमी को वापस नहीं खरीद पाए।

शमी को मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। गुजरात टाइटंस के पास शमी को राइट टू मैच करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने इस कार्ड का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। अब नेहरा ने शमी को ना खरीदने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया कि शमी उनकी रिटेंशन योजनाओं का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने पहले ही कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था।

जब शमी के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल करने की बात आई, तो प्रबंधन को लगा कि शमी के लिए 10 करोड़ रुपये थोड़े ज्यादा हैं और इसलिए जीटी अपनी टीम में तेज गेंदबाज को नहीं ला सका। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नेहरा ने कहा, "उन्होंने जीटी और भारत के लिए जो कुछ भी किया है, मेरा मतलब है कि वो हमारी रिटेंशन (योजनाओं) का भी हिस्सा थे। लेकिन फिर से, आप देखिए कि रिटेंशन एक ऐसी ही चीज है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नेहरा ने आगे बोलते हुए जियो सिनेमा से कहा, "मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन। हर टीम के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं। फिर हमारे पास RTM भी था, शायद हम RTM (ऑक्शन में) का उपयोग कर सकते थे और उसे ले सकते थे लेकिन जिस तरह की कीमत पर वो गया। शमी का योगदान हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी क्या रणनीति है, जब ओपन ऑक्शन की बात आती है, तो आपकी रणनीति हर बार सफल नहीं होने वाली है। निश्चित रूप से, मोहम्मद शमी ने जीटी और उन तीन वर्षों के लिए जो कुछ भी किया है, वो हमेशा यादगार रहेगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें