गुजरात की लगातार चौथी तूफानी जीत, साई सुदर्शन चमके, राजस्थान को 58 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची GT

Updated: Thu, Apr 10 2025 00:10 IST
Image Source: X

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर राजस्थान रॉयल्स को 159 रन पर समेटकर 58 रन से जीत दर्ज की। यह गुजरात की सीजन की लगातार चौथी और कुल पांच मैचों में चौथी जीत रही।

पहली पारी – साई सुदर्शन चमके, टाइटंस का स्कोर 217
गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी रही लेकिन फिर साई सुदर्शन ने कमान संभाली। शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए। जोस बटलर (36 रन) और शाहरुख खान (36 रन) ने मिडल ओवरों में तेजी लाई। अंत में राहुल तेवतिया (24*) और राशिद खान (12) ने मिलकर स्कोर को 217 तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए लेकिन 50+ रन भी खर्च किए।

दूसरी पारी – राजस्थान की लड़खड़ाई शुरुआत, हेटमायर की फिफ्टी बेकार
राजस्थान की पारी की शुरुआत से ही मुश्किलें शुरू हो गईं। यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा जल्दी पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर 41 रन बनाए, वहीं रियान पराग ने 14 गेंदों में 26 रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। शिमरन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन बनाकर संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।

गुजरात के गेंदबाज़ चमके – प्रसिद्ध कृष्णा रहे हीरो
गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके और राजस्थान की रीढ़ तोड़ी। राशिद खान और साई किशोर  ने भी 2 -2  विकेट लिए, वहीं सिराज, कुलवंत और अरशद ने भी एक-एक विकेट चटकाए। राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच 58 रन से गुजरात के नाम रहा।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वो सातवें स्थान पर ही बनी रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें