6,6,6: GT के इस स्पिनर ने बल्ले से मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 3 छक्के और ठोके 87 रन; VIDEO
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए साई किशोर ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने शुरुआत में लड़खड़ाई टीम को ना सिर्फ संभाला बल्कि 8 छक्कों की बरसात कर मैच पूरी तरह बदल दिया। गुजरात टाइटन्स के लिए लगातार गेंद से कमाल दिखाने वाले किशोर ने इस बार बल्ले से ऐसा धमाका किया कि विपक्षी गेंदबाजों को समझ नहीं आया कि प्लान करे तो करे क्या।
गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर साई किशोर ने गुरुवार (4 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लीग स्टेज के 93वें मैच में बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करते हुए तहलका मचा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में त्रीपुरा के खिलाफ खेले गए मैच में साई किशोर ने इस बार गेंद नहीं, बल्कि बल्ले से अपना असली रंग दिखाया।
तमिलनाडु की टीम जब 26 रन पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी, तब साई किशोर नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। शुरुआत में टिकने के बाद उन्होंने गियर बदलते हुए तीन चौके और ताबड़तोड़ 8 छक्के जमाए। 29 वर्षीय स्पिनर ने सिर्फ 39 गेंदों में नाबाद 87 रन की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का पूरा रुख अपने नाम कर लिया।
इस दौरान उन्होंने कप्तान नारायण जगदीशन (83 रन) के साथ 119 रन की धमाकेदार साझेदारी की। खास बात ये रही कि किशोर ने त्रीपुरा के गेंदबाज इंद्रजीत देवनाथ को पारी के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के मारकर मैच को पूरी तरह विपक्षी टीम से दूर कर दिया।
VIDEO:
उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडु ने निर्धारित 20 ओवर में 204/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वहीं, जवाब में त्रीपुरा की टीम सिर्फ 143 रन पर ढेर हो गई और तमिलनाडु ने यह मुकाबला 61 रन से जीत लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 19 विकेट लेने वाले साई किशोर को गुजरात टाइटन्स ने हाल ही में आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले रिटेन किया था और अब इस पारी ने उस फैसले को और मजबूत कर दिया है। टीम मैनेजमेंट, फैंस और खुद खिलाड़ी भी इस शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश होंगे।