गस एटकिंसन ने बल्ले और गेंद से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 147 साल में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर बने
Gus Atkinson Record: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 190 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो रहे गस एटकिंसन, जिन्होंने गेंद औऱ बल्ले दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखा।
एटकिंसन ने बल्लेबाजी में कुल 132 रन बनाए, जिसमें पहली पारी मे 115 गेंदों में 118 रन औऱ और दूसरी पारील में 12 गेंदों में 14 रन जोड़े। वहीं गेंदबाजी में कुल 7 विकेट अपने खाते में डाले, जिसमें पहली पारी मे 40 रन देकर 2 विकेट औऱ दूसरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एटकिंसन इंग्लैंड के 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक के साथ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले पूर्व खिलाड़ी टोनी ग्रेग औऱ इयान बॉथम (पांच बार) ही ऐसा कर पाए थे।
इसके अलावा वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। सबसे पहले भारतीय दिग्गज वीनू माकंड़ ने 1952 में ( 184 रन औऱ 5/196) और इयान बॉथम ने 1978 (108 और 8/34) में यह मुकाम हासिल किया है।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में अभी तक एटकिंसन का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें तीन बार पारी में पांच विकेट लिए हैं औऱ एक शतक जड़ा है। छोटे से करियर में ही पांच बार उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर आ चुका है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
एटकिंसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।