6 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई।
Advertisement
भले ही बारिश के कारण मैच ना हो सका और फैन्स काफी निराश हुए लेकिन गुवाहटी स्टेडियम में फैन्स दर्शक दिर्घा से खाली समय के दौरान देश भक्ति में डुबे नजर आए।
Advertisement
दर्शकों ने एकजुट होकर वंदे मातरम गाया और उनकी आवाज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. बीसीसीआई ने वंदे मातरम गाते दर्शकों का वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ लिखा, 'गुवाहाटी, तुम खूबसूरत हो.'