CPL 2018: ल्यूक रॉन्की की धमाकेदार पारी से बारबाडोस को रौंदकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे अमेजॉन वॉरियर्स

Updated: Sat, Sep 01 2018 10:18 IST
गुआना अमेजॉन वॉरियर्स (CPL/Getty Images)

1 सितंबर,(CRICKETNMORE)। ल्यूक रॉन्की के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुआना अमेजॉन वॉरियर्स ने सीपीएल 2018 के 22वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 8 विकेट से हरा दिया । 7 मैचों में 5 जीत के साथ गुआना की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

बारबाडोस के 165 रनों के जवाब में गुआना ने 20 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। विकेटकीपर निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 40 रन और शाई होप ने 34 रन की पारी खेली। 

गुआना के लिए इमरान ताहिर, सोहेल तनवीर और रोशन प्राइमस ने दो-दो विकेट हासिल किए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इसके जवाब में गुआना की शुरूआत शानदार रही और चैडविक वॉल्टन और ल्यूक रॉन्की की सलामी जोड़ी ने मिलकर 96 रन जोडे। रॉन्की ने 40 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली, वहीं वॉल्टन ने 34 गेंदों में 43 रन बनाए। साथ ही शिरमोन हेटमीर की 30 रन की पारी की बदौलत आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

बारबाडोस के लिए वहाब रियाज और एश्ले नर्स ने सिर्फ एक-एक विकेट हासिल किया।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें