CPL 2019: जमैका को 77 रनों से रौंदकर गुयाना ने दर्ज की लगातार नौंवी जीत, ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

Updated: Fri, Oct 04 2019 12:08 IST
CPL via Getty Images

4 अक्टूबर,नई दिल्ली। कप्तान शोएब मलिक ने शानदार अर्धशतक औऱ इमरान ताहिर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 29वें मुकाबले में जमैका तलाहवास को 77 रनों से हरा दिया।

 

गुयाना की यह इस सीजन की 9 मैचों में लगातार 9वीं जीत है। गुयाना के 156 रनों के जवाब में जमैका की टीम 16.3 ओवरों में सिर्फ 79 रनों पर ही ढेर हो गई।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम की शुरूआत काफी खराब रही और 4 विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद कप्तान शोएब मलिक ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े। शोएब ने 45 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए, वहीं रदरफोर्ड ने 45 रन की पारी खेली।

जमैका के लिए ओशेन थॉमस औऱ डेवरल ग्रीन ने दो-दो, वहीं जहीर खान और इमरान खान ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

इसके जवाब में जमैका की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी औऱ सिर्फ 79 रन ही बना सकी। ओपनर ग्लेन फिलिप्स औऱ लिटन दास ने सर्वाधिक 21-21 रन की पारी खेली। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

गुयाना के लिए इमरान ताहिर ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा कायस अहमद औऱ कीमो पॉल ने 2-2, वहीं क्रिस ग्रीन, चंद्रपॉल हेमराज और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

शानदार अर्धशतक के साथ 1 विकेट लेने के लिए शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें