CPL 2019: शोएब मलिक,ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी से गुयाना की लगातार 5वीं जीत,जमैका को 81 रनों से रौंदा

Updated: Thu, Sep 19 2019 13:05 IST
CPL via Getty Images

19 सितंबर,नई दिल्ली।  कप्तान शोएब मलिक और ब्रैंडन किंग के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सबीना पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 15वें मुकाबले में जमैका तलावाहस को 81 रनों से हरा दिया। गुयाना की इस सीजन में यह लगातार पांचवीं जीत है। 

 

37 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेलने के लिए मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गुयाना से जीत के लिए मिले 219 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम 17.3 ओवरों में सिर्फ 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। कप्तान शोएब मलिक ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 67 कन रन और ब्रैंडन किंग ने 37 गेंदों में 4 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।

जमैका के लिए आंद्रे रसेल और जेड डर्नबैच ने दो-जो औक रमास लुईस ने एक विकेट अपने खाते में डाला।

इसके जवाब में जमैका पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी औऱ 137 रनों पर ढेर हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और आंद्रे रसेल ने 40-40 रन की पारी खेलकर टीम को बहुत बड़ी हार से बचाया। जमैका के 7 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक ही नहीं पहुंच पाए।

गुयान के लिए कीमो पॉल ने 3 विकेट, इमरान ताहिर और कैस अहमद ने 2-2, वहीं क्रिस ग्रीन और ओडेन स्मिथ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें