अब यह धाकड़ खिलाड़ी भी सीपीएल में खेलते हुए आएगा नजर, इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे

Updated: Mon, May 13 2019 18:13 IST
Twitter

13 मई। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी गयाना अमेजॉन वॉरियर्स ने इस सीजन के लिए वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में शामिल किया है।

चार सितंबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली लीग के इस सीजन के लिए पूरन को एक मार्की खिलाड़ी के रूप में गयाना टीम में शामिल किया गया है। पूरन पिछले सीजन में बारबाडोस ट्रिडेंट्स और उससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइर्डस टीम का हिस्सा थे। 

इस सीजन के लिए गयाना टीम के बाकी खिलाड़ियों की घोषणा आगामी 22 मई को ड्राफ्ट के द्वारा की जाएगी।  पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक 11 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह आगामी विश्व कप के लिए चुनी गई वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम का भी हिस्सा हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें