CPL  2019: ब्रैंडन किंग के तूफानी शतक से फाइनल में पहुंची गुयाना,बारबाडोस को 30 रन से दी मात

Updated: Mon, Oct 07 2019 10:53 IST
CPL Via Getty Images

7 अक्टूबर,नई दिल्ली। ब्रैंडन किंग के तूफानी शतक के दम पर गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 30 रन से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। इस सीजन में ये गुयाना की टीम एक भी मैच नहीं हारी है। किंग को उनके नाबाद शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

 

गुयाना के 218 रनों के जवाब में बारबाडोस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने तूफानी शतक लगाया। किंग ने 72 गेंदों में 10 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेली। इसके अलावा शोएब मलिक ने 32 औऱ चंद्रपॉल हेमराज ने 27 रन की पारी खेली। 

बारबाडोस के लिए हेडन वॉल्श ने 2 विकेट औऱ कप्तान जेसन होल्डर ने 1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में गुयाना के गेंदबाजों के आगे बारबाडोस की टीम सिर्फ 188 रन ही बना पाई। जिसमें जॉनथन कार्टर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, वहीं एलेक्स हेल्स ने 36 और जेसन होल्डर ने 29 रन की पारी खेली।

गुयाना के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 3, ओडेन स्मिथ औऱ इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट, वहीं शोएब मलिक ने 1 विकेट चटकाया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें