जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने आखिरी मैच में बनाया रिकॉर्ड, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Updated: Sat, Sep 21 2019 11:57 IST
जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने आखिरी मैच में बनाया रिकॉर्ड, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑन (Twitter)

21 सितंबर। जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 42 गेंद पर नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम जिम्बाब्वे को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने इंटरनेशनल  क्रिकेट से विदाई ले ली ।

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ 18 साल तक जुड़े रहे। हैमिल्टन मसाकाद्जा को उनके टीम के खिलाड़ियों ने  गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया। 

हैमिल्टन मसाकाद्जा  ने अपने करियर में 38 टेस्ट में 30.04 की औसत से 2223 रन और साथ ही 209 वनडे मैचों में पांच शतक लगाए और 27.73 की औसत के कुल 5658 रन भी बनाए है। मसाकाद्जा जिम्बावे के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने टी-20 इंटरनेशनल में भी अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे हैं। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने  65 टी 20 मैचों में उनके नाम पर कुल 1591 रन है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 93 रन था। 

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने बनाया यह रिकॉर्ड

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम अपने करियर की आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनानें का रिकॉर्ड है। अपने करियर के आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में हैमिल्टन मसाकाद्जा ने  ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली है जो अब एक रिकॉर्ड है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें