अफगानिस्तान को झटका,बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल से बाहर हो सकता है ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Sun, Sep 22 2019 14:47 IST
Twitter

22 सितंबर,नई दिल्ली। मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में मिली हार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान चोटिल हो गए हैं। 

बांग्लादेश की पारी के 8वें ओवर में फील्डिंग के दौरान राशिद की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनके फाइनल मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नाज़िम जार अब्दुर रहीम ज़ई ने कहा है कि रविवार और सोमवार को राशिद की चोट की जांच होगी। जिसके बाद उनके खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। 

राशिद मौजूदा समय में आईसीसी टी-20 रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी संभाली है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें