पीटर हैंड्सकॉम्ब को ऑस्ट्रेलियाई सीजन जल्दी शुरू होने की उम्मीद

Updated: Thu, Apr 23 2020 19:50 IST
Twitter

सिडनी, 23 अप्रैल| ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को उम्मीद है कि उनके देश में जल्द से जल्द खेल गतिविधियां शुरू होंगी जो इस समय कोरोनावायरस के कारण रुकी हुई हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 30 सितंबर तक विदेशी लोगों के आने पर रोक लगा रखी है ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई रग्बी कमीशन ने कहा है कि वह चार मई से ट्रेनिंग शुरू कर देगा और मैच 28 मई से खेले जाएंगे। हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि यह देश के लिए अच्छे संकेत हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "इस समय दूसरे खेल जो कर रहे हैं वो देखकर अच्छा लग रहा है। फुटबाल कोड्स जल्दी ट्रेनिंग पर लौटेंगे और उन्हें देखना अच्छा होगा।"

उन्होंने कहा, "वह मई में सीजन शुरू करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह मुझे लगता है कि यह आने वाले ग्रीष्मकाल में ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए अच्छी राह तय करेगा।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें