फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट! राजनेता के बेटे को लगाई फटकार तो छीन ली गई हनुमा विहारी की कप्तानी

Updated: Mon, Feb 26 2024 16:19 IST
Hanuma Vihar

भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जिसमें इंडियन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) आंध्र प्रदेश के लिए खेल रहे थे। बीते सोमवार क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश को मध्य प्रदेश ने 4 रनों से हरा दिया जिसके बाद उनका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। इसी मैच के बाद अब हनुमा विहारी का दर्द छलका है और उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

राजनेता के बेटे के कारण छीन गई कप्तानी

हनुमा विहारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बहुत बड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फैंस को ये बताया है कि वो कैसे राजनीति का शिकार हो गए हैं। हनुमा विहारी ने ये खुलासा किया है कि एक पॉलिटिशयन के बेटे पर चिल्लाने के कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी गंवानी पड़ी और बिना किसी गलती के उन्हें ये सजा मिली।

भारतीय खिलाड़ी ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा है कि वो आंध्र प्रदेश के क्वार्टर फाइनल मैच में हारने से निराश हैं। वो बंगाल के खिलाफ पहले मैच में टीम के कप्तान थे, उन्होंने इस मैच में एक खिलाड़ी (17वां खिलाड़ी) पर चिल्लाया जिसके बाद उस खिलाड़ी ने अपने पॉलिटिशयन पिता से शिकायत कर दी। यही वजह है उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। हनुमा विहारी ने ये भी कह दिया है कि उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई है और वो अब कभी भी आंध्र के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

राजनेता के बेटे ने भी दिया जवाब

आपको बता दें कि हनुमा विहारी की पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और इसी बीच आंध्र के खिलाड़ी पृध्वी राज ने सामने आकर ये स्वीकारा है कि वो वही खिलाड़ी हैं जिसके बारे में हनुमा विहारी के फैंस जानना चाहते हैं।

Also Read: Live Score

उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें राज ने लिखा कि, 'हेलो जिसे आप कमेंट बॉक्स में सर्च कर रहे हैं वो मैं ही हूं। जो कुछ भी आपने सुना वो झूठ है। कोई भी गेम से बड़ा नहीं है और मेरा आत्मसम्मान हर चीज से बढ़कर है। पर्सनल अटैक और अभद्र भाषा को स्वीकार नहीं की जा सकता। उस दिन क्या हुआ ये टीम में हर कोई जानता है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें