VIDEO: 'किसी अलग मिट्टी के बने हैं हनुमा विहारी' टीम के लिए लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने उतर गए'

Updated: Wed, Feb 01 2023 13:24 IST
Image Source: Google

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के चौथे क्वार्टरफाइनल में मध्य प्रदेश का सामना आंध्रा से हो रहा है। इस मैच में आंध्रा की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। आंध्रा के लिए रिक्की भुई और किरदांत करन शिंदे ने शतक लगाए और अपनी टीम को 350 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन इन दोनों के शतकों से ज्यादा आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी लाइमलाइट में हैं। आंध्रा की टीम ये मैच हारे या जीते लेकिन इस मैच में हनुमा ने जो किया उसे आने वाले कई सालों तक हर कोई याद रखेगा।

इस मैच के पहले दिन के पहले सेशन में 29 वर्षीय हनुमा की बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें रिटायर हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा था। बाद में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया है और उनका इस मैच में भाग लेना लगभग नामुमकिन था लेकिन खेल के दूसरे दिन, जब उनकी टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो 118वें ओवर में आखिरी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाज़ी के लिए आ गए।

इस दौरान हनुमा ने गज़ब के हौंसले का परिचय दिया और अपनी टीम के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज विहारी ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और सिर्फ एक हाथ से एमपी के तेज गेंदबाजों का सामना किया। हनुमा की इस बहादुरी ने दुनियाभर के खेल प्रेमियों को उनका मुरीद बना दिया है और उनके बाएं हाथ से खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि परिस्थितियां बेशक हनुमा के खिलाफ हैं लेकिन बाएं हाथ से भी वो लड़ने का ज़ज्बा दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एमपी के तेज़ गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर चौका भी लगाया। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक हनुमा 27 रन पर नाबाद थे जबकि आंध्रा की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए हैं ऐसे में हनुमा और कितनी देर अपनी टीम के लिए लड़ेंगे ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, वो जो कर गए हैं उसने उन्हें हीरो तो बना ही दिया है और ये पहली बार नहीं है जब हनुमा ने ऐसा साहस दिखाया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में सिडनी टेस्ट के दौरान भी हनुमा चोटिल होने के बावजूद अश्विन के साथ खड़े रहे थे और वो टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें