हरभजन सिंह IPL 2020 के लिए यूएई कब पहुंचेंगे, चेन्नई सुपर किंग्स ने बताया
चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सितंबर के पहले सप्ताह में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच टीम से जुड़ सकते हैं। हरभजन निजी कारणों से चेन्नई मे लगाए गए टीम के शिविर में हिस्सा नहीं ले पाए थे और इसी कारण वह टीम के साथ 21 अगस्त को यूएई नहीं पहुंच सके थे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्नाथन के हवाले से लिखा है, "हरभजन के सितंबर के पहले सप्ताह में दुबई आने की उम्मीद है।"
वह टीम के साथ मंगलवार को जुड़ने वाले थे, लेकिन वह अभी भी अपने परिवार के साथ हैं।
चेन्नई टीम के 13 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं, जिसमें से दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके बाद टीम का अभ्यास सत्र आगे बढ़ गया है। अभी तक
चेन्नई इकलौती ऐसी टीम है, जिसने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में अभ्यास शुरू नहीं किया है। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसके रिर्पोट निगेटिव आई है। अगर गुरुवार (3 सितंबर) को होने वाली रिर्पोट भी निगेटिव आती है तो टीम 4 सितंबर से अभ्यास शुरू कर देगी।