भज्जी-श्रीसंत के थप्पड़कांड का पूरा VIDEO आया सामने, 18 साल बाद ललित मोदी ने मचाया तहलका

Updated: Fri, Aug 29 2025 12:39 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में फैंस को इस लीग का रोमांच तो देखने को मिला ही था लेकिन साथ ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी देखने को मिली जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था और हम बात कर रहे हैं उस सीजन में हुए कुख्यात थप्पड़ कांड के बारे में, जिसमें हरभजन सिंह और श्रीसंत शामिल थे।

2008 में मुंबई इंडियंस (MI) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) मैच के बाद श्रीसंत और भज्जी के बीच जो कुछ हुआ उसका वीडियो अब 18 साल बाद सामने आ गया है और ये अनदेखा फुटेज किसी और ने नहीं बल्कि ललित मोदी ने आखिरकार सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उस समय के आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का अनदेखा फुटेज जारी किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हरभजन, KXIP टीम के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।

बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बात करते हुए, मोदी ने उस फुटेज का एक हिस्सा साझा किया। मोदी ने असली घटना का फुटेज दिखाने से पहले कहा, "खेल खत्म हो चुका था, कैमरे बंद थे। मेरा एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था। उसने श्रीसंत और भज्जी (हरभजन) के बीच की घटना को कैद कर लिया और भज्जी ने उन्हें एक छींटाकशी दी। ये रहा वीडियो। मैंने इसे इतने लंबे समय से सार्वजनिक नहीं किया था लेकिन 18 साल बाद मैं ये कर रहा हूं।"

इस वीडियो के सामने आने से एक बार फिर से उस थप्पड़कांड की यादें ताजा हो गई हैं और सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर फैंस साफतौर पर हरभजन सिंह को दोषी मान रहे हैं। वहीं, हाल ही में, हरभजन ने श्रीसंत के साथ हुई थप्पड़कांड की घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो अपने करियर से श्रीसंत के साथ हुई इस एक घटना को हटाना चाहेंगे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

खैर, अभी तक ललित मोदी द्वारा रिलीज किए गए इस वीडियो पर ना तो हरभजन और ना ही श्रीसंत ने कोई रिएक्शन दिया है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों में से किसी का कोई रिएक्शन सामने आता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें