'तुम अफरीदी के साथ रहोगे तो अंग्रेजी कैसे सीखोगे', कैफ को ट्रोल करने के चक्कर में खुद ट्रोल हुए हरभजन सिंह

Updated: Mon, Dec 21 2020 14:51 IST
Harbhajan Singh and Shahid afridi (image source: google)

Aus vs Ind: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को उनका चतुराई दिखाना मंहगी पड़ गया है।  पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया दूसरी पारी में भारत महज 36 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन पर कैफ ने ट्वीट किया जिसपर हरभजन सिंह ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन हरभजन का यह दाव उल्टा पड़ गया है और वह खुद ट्रोल हो गए।

मोहम्मद कैफ ने अग्रेेंजी में ट्वीट कर लिखा, ' एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम द्वारा 36/9 एक चमकदार धूप के दौरान आए थे न कि रात के समय। गुलाबी हो या लाल गेंद, टेस्ट मैच की बल्लेबाजी सही तकनीक और टेम्परामेंट के बारे में है। लिमिटेड ओवर गेम या फिर नेट पर लिमिटेड टाइम के लिए अभ्यास एक टेस्ट के लिए आपको तैयार नहीं कर सकता है।'

कैफ के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने लिखा, 'भाई साहब इतनी अग्रेंजी।' भज्जी के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट करने के साथ ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तुम शाहिद अफरीदी के साथ रहोगे तो कैसे अंग्रेजी सीखोगे।' एक ने लिखा, 'जब-जब भज्जी ट्विटर पर आते हैं तब सोचते हैं कि कुछ न कुछ तो लिखना पड़ेगा ही।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था इसके अलावा दूसरी पारी में भारत महज 36 रन पर सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें