हरभजन सिंह ने कमेंट्री में जोफ्रा को बोल दिया 'काली टैक्सी', अब 'नस्लवादी' टिप्पणी से मच गया है बवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन में कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन वो सीज़न के दूसरे ही मैच में कुछ ऐसा बोल गए जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में कमेंट्री करते हुए हरभजन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को काली टैक्सी बोल दिया जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
भज्जी पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया जा रहा है और आर्चर को 'काली टैक्सी' बोलने के लिए उनको फैंस द्वारा फटकार भी लगाई जा रही है। पूर्व भारतीय स्पिनर, जो खुद अपने क्रिकेट के दिनों में कई वर्षों तक नस्लवाद का सामना कर चुके हैं, की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।
इस समय सोशल मीडिया पर भज्जी का ये क्लिप भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें कमेंट्री के दौरान ये कहते हुए सुना गया कि "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भाग रहा है।"
कई फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर हरभजन की आलोचना की और उनसे माफ़ी मांगने की मांग की। हालांकि, टर्बनेटर ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है या माफ़ी नहीं मांगी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भज्जी इस पूरे प्रकरण पर क्या बयान देते हैं।
इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ किया।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला महंगा साबित हुआ। SRH के लिए डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रन, नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों में 30 रन और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं था। सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मुकाबला 44 रनों से अपने नाम कर लिया।