13 जनवरी । भारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली का डांस करते हुए वीडियों काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में गांगुली खुले दिल से भज्जी के साथ डांस कर रहे हैं।
Advertisement
दरअसल टीवी पर आने वाले बंगाली क्विज शो दादागिरी के एक एपिसोड में भारतीय क्रिकेट भज्जी, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ शामिल हुए थे। इसी शो में गायिकी ऊषा उत्थुप भी मौजूद थी।
Advertisement
ऐसे में ऊषा उत्थुप ने जब सेनोरिटा गाना गाया तो भज्जी थिरकने लगे। ऐसे में शो के होस्ट गांगुली को भी भज्जी ने डांस करने पर मजबूर कर दिया।
यह वीडियो सोशल नेटवर्क साइट्स पर काफी धूम मचा रहा है। गांगुली को बिना हिचक के डांस करता देख शो में मौजूद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण भी हैरान नजर आए।