VIDEO हरभजन सिंह के साथ दिल खोलकर डांस करने लगे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली !

Updated: Mon, Jan 13 2020 19:39 IST
twitter

13 जनवरी । भारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली का डांस करते हुए वीडियों काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में गांगुली खुले दिल से भज्जी के साथ डांस कर रहे हैं।

दरअसल टीवी पर आने वाले बंगाली क्विज शो दादागिरी के एक एपिसोड में भारतीय क्रिकेट भज्जी, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ शामिल हुए थे। इसी शो में गायिकी ऊषा उत्थुप भी मौजूद थी।

ऐसे में ऊषा उत्थुप ने जब सेनोरिटा गाना गाया तो भज्जी थिरकने लगे। ऐसे में शो के होस्ट गांगुली को भी भज्जी ने डांस करने पर मजबूर कर दिया।

यह वीडियो सोशल नेटवर्क साइट्स पर काफी धूम मचा रहा है। गांगुली को बिना हिचक के डांस करता देख शो में मौजूद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण भी हैरान नजर आए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें