हरभजन सिंह ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की बेस्ट XI, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 1 खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Wed, Nov 17 2021 17:09 IST
Image Source: Twitter

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को जगह दी है। लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाबर आजम उनकी टीम में शामिल नहीं है। साथ ही उन्होंने पहली बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ एक खिलाड़ी को ही चुना है।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी इस टीम में हरभजन ने आजम की जगह पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को जगह दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान दो दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरे थे और सर्वाधिक 67 रनों की खेली। ओपनिंग में उनके साथी डेविड वॉर्नर हैं, जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। अपनी इस टीम का कप्तान उन्होंने केन विलियमसन को बनाया है।

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में फिनीशर की भूमिका निभाने वाले आसिफ अली और तेज गेंदबाज शाहीद अफरीदी को भी टीम में रखा है। 

भले भी भारतीय टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी लेकिन हरभजन ने भारत की टीम से रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को चुना है। जडेजा आखिरी दो मुकाबलो में मैन ऑफ द मैच रहे थे वहीं बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। हालांकि उन्होंने सुपर 12 राउंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जाम्पा को टीम में जगह नहीं दी है।

हरभजन सिंह की आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 बेस्ट XI

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), आसिफ अली (पाकिस्तान), रविंद्र जडेजा (भारत) , शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें