Harbhajan Singh ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, हार्दिक और सिराज को किया बाहर

Updated: Fri, Apr 26 2024 10:45 IST
Harbhajan Singh

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। हरभजन सिंह ने अपनी टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नहीं चुना है।

हार्दिक नहीं, शिवम दुबे हैं हरभजन की पसंद

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दो ऑलराउंडर को जगह मिलनी चाहिए। ऑलराउंडर के तौर पर वो रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को टीम में देखते हैं। मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या बेहद खराब फॉर्म में दिखे हैं जिस वजह से उन्होंने हार्दिक को टीम में नहीं चुना है। उनका मानना है कि शिवम दुबे को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए जो कि आईपीएल 2024 में गज़ब की फॉर्म में दिख रहे हैं।

केएल राहुल नहीं, ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनते हुए हरभजन सिंह ने दो विकेटकीपर टीम में शामिल किये हैं। उनकी पसंद ऋषभ पंत और संजू सैमसन हैं। उन्होंने केएल राहुल को टीम में नहीं चुना है। आपको बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की रेस में बने हुए हैं।

मयंक यादव को दी जगह, मोहम्मद सिराज को किया बाहर

हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने जसप्रीत बुमराह के अलावा आवेश खान, अर्शदीप सिंह और अनकैप्ड पेसर मयंक यादव को टीम में चुना है।

हरभजन सिंह की टी20 वर्ल्ड कप टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें