मैं आज भी शर्मिंदा हूं... विराट और गंभीर को लड़ता देख टूटा हरभजन सिंह का दिल

Updated: Wed, May 03 2023 13:21 IST
Cricket Image for मैं आज भी शर्मिंदा हूं... विराट और गंभीर को लड़ता देख टूटा हरभजन सिंह का दिल (Harbhajan Singh)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार (1 मई) को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। यह दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे पर खूब बरसे जिसके कारण बीसीसीआई ने उन पर 100 प्रतिशित मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है। अब क्रिकेट से जुड़े सितारे इस घटना पर अपना मत रख रहे हैं और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी विराट और गंभीर की लड़ाई पर अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल, विराट और गंभीर को आपस में भिड़ता देख हरभजन सिंह को अपनी 15 साल पुरानी गलती याद आई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हरभजन और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड की। साल 2008 में आईपीएल के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को एक मुकाबले के दौरान हुई बहस के बीच थप्पड़ जड़ दिया था। उन्हें अब यह घटना एक बार फिर याद आ गई है।

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने विराट और गंभीर के बीच हुई गर्मा-गर्मी को क्रिकेट के लिए गलत बताया। उन्होंने कहा, 'इस लड़ाई के कारण मैच का मजा किरकिरा हो गया। अब ये लड़ाई यहां नहीं रुकेगी, क्योंकि इसके बारे में काफी बातचीत होगी। किसने क्या किया? किसने क्या कहा? ये सब बाद की बात है। वो सब धीरे-धीरे बाहर आएगा। लेकिन बतौर प्लेयर मैं खुद एक ऐसा खिलाड़ी हूं जिसने यह जिया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'साल 2008 में ऐसा ही किस्सा मेरा श्रीसंत के साथ हुआ था। ऐसी ही चीजे वहां पर भी हो गई थी। माहौल काफी गर्मा गया था। देखिए आज 15 साल के बाद भी मैं उस घटना को लेकर शर्मिंदा हूं। यह ठीक नहीं है, तब मुझे लगता था जो हुआ हो गया। जो मैंने किया सही किया, लेकिन ऐसा नहीं था... जो मैंने किया वो गलता था।'

Also Read: IPL T20 Points Table

हरभजन सिंह की बातों से साफ है कि वह कहीं ना कहीं विराट और गंभीर को यह संदेश देना चाहते हैं कि आज से लंबे समय के बाद जब यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी वक्त में पीछे देखेंगे तब वह हरभजन की तरह यही सोचेंगे कि हमें मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों से ऐसे भिड़ना नहीं चाहिए था। हालांकि अगर बात करें इस मुकाबले की तो यह मैच आरसीबी ने 18 रनों से जीतकर अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें