WATCH: हिंदी कमेंट्री पर भड़का फैन, तो हरभजन ने कहा, 'हम सुधार करेंगे'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हिंदी कमेंट्री को लेकर कुछ फैंस काफी नाराज हैं और वो सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर हिंदी कमेंटेटर्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। इस फैन का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी जवाब देने में बिल्कुल भी देर नहीं की।
टूर्नामेंट में हिंदी कमेंटेटरों में से एक हरभजन के साथ वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और अन्य शामिल हैं। इस फैन ने बताया कि, पहले मनिंदर सिंह और अरुण लाल जैसे लोगों द्वारा की जाने वाली हिंदी कमेंट्री अधिक जानकारीपूर्ण होती थी। हालांकि, वर्तमान कमेंटेटर व्यंग्यात्मक वन-लाइनर्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे दर्शकों के लिए खेल से पूरी तरह जुड़ना मुश्किल हो जाता है।
हरभजन ने इस फैन के वीडियो को सकारात्मक रूप से लिया और आगे चलकर हिंदी कमेंट्री की गुणवत्ता में सुधार करने का वादा किया। इस शिकायत का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, "इनपुट के लिए धन्यवाद। हम इस पर काम करेंगे।"
भज्जी के अलावा हिंदी कमेंट्री पैनल में मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, वरुण आरोन, सुनील गावस्कर, अजय जडेजा, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी, सबा करीम, दीप दासगुप्ता, आकाश चोपड़ा शामिल हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले मैचों में इन कमेंटेटर्स की हिंदी में कितना सुधार देखने को मिलता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल में हुए पांचवें मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी खेली। इसके अलावा प्रियांश आर्य ने 47 रन औऱ शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।जवाब में गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 74 रन, जोस बटलर ने 54 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की पारी खेली। इस तरह पंजाब ने ये मैच 11 रन से जीत लिया।