'क्या फूंक कर बैठे हो भाई', पाकिस्तानी पत्रकार की हरकत पर भड़क उठे हरभजन

Updated: Sat, Jul 20 2024 11:32 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो ट्रोलर्स को भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। इसी बीच उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार को सोशल मीडिया पर फटकार लगाने का काम किया है। दरअसल, इस पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी और मोहम्मद रिजवान की तुलना करते हुए फैंस से पूछा कि दोनो में से कौन बेहतर है?

इसके बाद जैसे ही ये पोस्ट भज्जी को दिखा उन्होंने इस तुलना के लिए पाकिस्तानी पत्रकार को जमकर फटकार लगाई। भज्जी ने रिजवान की बल्लेबाजी की तारीफ की, लेकिन आगे कहा कि वो भी इस तरह की तुलना से बचेंगे क्योंकि धोनी अभी भी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन हैं और अगर रिजवान से पूछा जाएगा तो वो भी यही कहेंगे।

भज्जी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को जवाब देते हुए लिखा, “आजकल आप क्या फूंक रहे हैं? ये कितना मूर्खतापूर्ण सवाल है। भाईयों इसको बताओ। धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से। अगर आप रिजवान से पूछेंगे तो वो आपको इसका ईमानदारी से जवाब देंगे। मुझे रिजवान पसंद है, वो अच्छा खिलाड़ी है जो हमेशा इरादे के साथ खेलता है लेकिन ये तुलना गलत है। धोनी आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर 1 हैं। स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है।”

आपको बता दें कि धोनी ने बेशक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो आईपीएल में अभी भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं। धोनी को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन ICC ट्रॉफी जिताई हैं। रांची में जन्मे इस क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका में 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में एक युवा टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद सुर्खियाँ बटोरीं थी।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू धरती पर 2011 वर्ल्ड कप में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाकर देश के 28 साल के वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इंतजार को खत्म कर दिया। दो साल बाद, धोनी ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में एक और युवा भारतीय टीम की जीत का नेतृत्व किया और सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बन गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें