'पता नहीं चहल ने क्या गलत किया है', भज्जी ने चहल को ना चुनने पर लगाई सेलेक्टर्स को फटकार

Updated: Sat, Jan 25 2025 11:20 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना ​​है कि भारत ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को अपनी टीम में नहीं चुनकर बड़ी गलती की है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।

हालांकि, लेग स्पिनर चहल को एक बार फिर भारतीय टीम से नजरअंदाज कर दिया गया जिससे ना सिर्फ भज्जी बल्कि कई क्रिकेट फैंस भी हैरान हैं। चहल ने आखिरी बार जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 50 ओवर के प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। तब से, उन्होंने इस प्रारूप में नहीं खेला है और उसी वर्ष आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।

भज्जी ने सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “संजू टीम में नहीं है। युजवेंद्र चहल भी टीम में नहीं है। आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के हैं। आप विविधता के लिए लेग स्पिनर को भी शामिल कर सकते थे। चहल एक शानदार गेंदबाज हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या गलत किया, कि वो इस टीम में फिट नहीं बैठते।”

इसके अलावा, पूर्व ऑफ स्पिनर ने टीम से संजू सैमसन की अनदेखी पर भी निराशा व्यक्त की और तर्क दिया कि उनकी बल्लेबाजी इस प्रारूप के अनुकूल है, उन्होंने वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया। भज्जी ने कहा, “मुझे उनके लिए बुरा लगता है। वो रन बनाता है लेकिन उसे बाहर कर दिया जाता है। मुझे पता है कि आप केवल 15 का चयन कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी इस प्रारूप के अनुकूल है। उनका औसत 55-56 है, लेकिन वो दूसरे विकेटकीपर के रूप में भी नहीं हैं। जब हम उन्हें चुनने की बात करते हैं, तो लोग पूछते हैं, किसकी जगह? जगह बनाई जा सकती है।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

खैर फिलहाल संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे हैं और वो पहले टी-20 में शानदार लय में भी नजर आए थे। ऐसे में वो चाहेंगे कि बाकी बची टी-20 सीरीज में वो अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को बता सकें कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुनकर उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें