हरभजन सिंह बने पंजाब सरकार की खास मुहिम का हिस्सा,जानकार आपको होगी खुशी

Updated: Mon, Feb 04 2019 22:46 IST
© IANS

चंडीगढ़, 4 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को पंजाब सरकार की मुहिम 'तंदुरुस्त पंजाब मिशन' को प्रमोट करने के लिए खुद पहल की। राज्य सरकार के खेल मंत्री ने इस बात की जानकारी दी। पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हरभजन के इस प्रस्ताव को तारीफ की है।

हरभजन सिंह ने यहां मंत्री से मुलाकात की और इस मुहिम के साथ जु़ड़ने की इच्छा प्रकट की। 

सोढ़ी ने हरभजन से कहा कि वह युवाओं से अपील करते हुए कहें कि वे राज्य सरकार के नशा मुक्ति आंदोलन को बढ़ावा दें।

हरभजन ने कहा, "यह पंजाब की खुशकिस्मती है कि राणा सोढ़ी इस पद पर मौजूद हैं। सोढ़ी भी खिलाड़ी रह चुके हैं और जानते हैं कि खिलाड़ी की क्या जरूरतें होती हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें