हरभजन सिंह ने खालिस्तानी आतंकी को बताया 'शहीद', फैंस का फूटा गुस्सा

Updated: Mon, Jun 07 2021 12:08 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी है।

खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि देते हुए हरभजन सिंह ने उन्हें ‘शहीद’ बताने की कोशिश की है। हरभजन सिंह के ऐसा करने के बाद ट्विटर पर वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हरभजन सिंह ध्यान से सुनो जरनैल सिंह भिंडरावाले आंतकवादी था और हमेशा आंतकवादी ही रहेगा।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'तो हरभजन सिंह के अनुसार खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले हजारों पंजाबी हिंदुओं का हत्यारा शहीद है। और हमारी युवा पीढ़ी इस खालिस्तानी समर्थकों को आदर्श मानती है।' एक ने लिखा, 'हर कोई अपने धर्म के प्रति वफादार है, भले ही उन्हें भिंडरवाले या बिन लादेन जैसे आतंकवादियों का समर्थन करना पड़े।'

मालूम हो कि भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ब्लू स्टार को 1 जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करके भिंडरावाले के नेतृत्व वाले आतंकवादियों को खदेड़ था जो सिख समुदाय के लिए एक अलग राज्य बनाना चाहते थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें