'हरभजन सिंह थोड़ी तमीज सीखो', निकोलस पूरन को 'चूरन' कहना भज्जी को पड़ा भारी

Updated: Wed, Apr 06 2022 13:29 IST
Harbhajan Singh Nicholas Pooran

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) पांच से अधिक भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन हिंदी कमेंट्री ने सभी गलत कारणों से लोगों का ध्यान खींचा है। इस बीच पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के ताजा कमेंट ने लोगों को भड़का दिया है। हरभजन सिंह हिंदी कमेंट्री के दौरान ऑन एयर थे जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के 18 वें ओवर में निकोलस पूरन को अवेश खान ने आउट किया था।

हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कहा था, 'निकोलस पूरन जो खिला रहे थे चूरन अब वो अपने चूरन का खुद ही स्वाद लेते हुए बाहर जा रहा है।' हरभजन सिंह के इस कमेंट के बाद यूजर्स भज्जी पर भड़क गए और उन्हें सभ्यता का पाठ पढ़ाने लगे। कुछ लोग तो भज्जी को कमेंटेटर बनाने को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'हरभजन, किसी के नाम का मजाक बनाने से पहले थोड़ी तमीज सीख लो। कल्पना कीजिए कि पूरन जैसा जूनियर आता है और आपको  F OFF बोलता है तब आपको कैसा लगेगा ?? यार, अतीत में तुम्हारे चीप व्यवहार के बाद अब कुछ तमीज सीखो। तुम अब पिता बन गए हो।'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपनी कमेंट्री सुधारो। पूरन को चूरन मत कहिए कि इसे खा लेने से पेट साफ हो जाता है। यह कोई मेडिकल विश्लेषण नहीं चल रहा है। ज़रा सोचिए अगर आपके नाम का इस्तेमाल कुछ अवांछित तरीके से किया जाता तो आपको कैसा महसूस होता है?' एक ने लिखा, 'वो पूरन चूरन वाला क्या था ? इससे बकवास हिंदी कमेंट्री मैंने आज तक नहीं सुनी।'

वहीं अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो हैदराबाद की टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन, निकोल पूरन ने आखिरकार आईपीएल में बल्ले से अपने सूखे को समाप्त कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ निकोलस पूरन ने सिर्फ 24 गेंदों में 34 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: 'धोनी की जगह दिनेश कार्तिक होते तो 2014 और 2016 T20 वर्ल्ड कप जीत जाते'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें