'ये स्टेडियम कहां है?' POK के स्टेडियम को देखकर हरभजन सिंह ने पूछा सवाल
इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक खूबसूरत स्टेडियम की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस क्लाउड कवर के साथ जेम्स एंडरसन की कल्पना करें।' टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने जिसपर रिएक्ट किया है। इस खूबसूरत स्टेडियम की तस्वीर शेयर करते हुए हरभजन ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'ये स्टेडियम कहां है?'
हरभजन सिंह के इस सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे। यह स्टेडियम जिस जगह पर बन रहा है वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अन्तर्गत आती है। हाली ही में गिलगित-बल्तिस्तान सरकार द्वारा नगर घाटी के पिसान इलाके में इस खूबसूरत जगह पर क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना बनाई गई थी।
गिलगित-बल्तिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मानिक के साथ बैठक करके इस बात की घोषणा की थी। उन्होंने मैदान की तस्वीरें और पीसीबी अध्यक्ष के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर भी की थीं। पिसान मैदान की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह फैसला सामने आया था।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी इस खूबसूरत जगह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारे अपने पाकिस्तान की ख़ूबसूरती को कोई हरा नहीं सकता। ये गिलगित में पिसान क्रिकेट का मैदान है ये कितना लुभावना है! मैं नवनिर्वाचित सीएम गिलगित-बल्तिस्तान से अनुरोध करूंगा कि इस पर गौर करें और वहां के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी मदद करें।'