हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के घर में छाई शोक की लहर, पिता के निधन के बाद बीच में ही छोड़ा टी-20 टूर्नामेंट

Updated: Sat, Jan 16 2021 09:53 IST
Image Credit: Google Search

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के लिए शनिवार (16 जनवरी) का दिन उनके जीवन की सबसे बुरी खबरों में से एक लेकर आया। तड़के सुबह ही उनके पिता के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया। उनके भाई क्रुणाल पांड्या जो इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे हैं, टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर अपने घर पहुंच चुके हैं।

क्रुणाल बड़ौदा के लिए तीन मैच खेल चुके थे लेकिन अब वो आगे के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। पांड्या परिवार पर टूटे इस दुखों के पहाड़ ने क्रिकेट फैंस को भी दुखी कर दिया है। इस दुख की घड़ी में सभी लोग पांड्या ब्रदर्स को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक हार्दिक और क्रुणाल के पिता हिमांशु पांड्या को 16 जनवरी की सुबह दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हटांगड़ी ने एएऩआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘जी हां, क्रुणाल पांड्या बायो बबल से बाहर जा चुके हैं उनके पिता जी का निधन हो चुका है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक और क्रुणाल को हुए इस नुकसान के लिए शोक व्यक्त करता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें