Hardik Pandya ने तूफानी पारी से T20 क्रिकेट में रचा इतिहास,रोहित औऱ धोनी की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Tue, Dec 02 2025 15:29 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। मंगलवार (2 दिसंबर)को हैदराबाद के राजी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम के लिए 42 गेंदों में नाबाद 77 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े।

सितंबर 2025 में एशिया कप के बाद हार्दिक का पहला प्रोफेशनल मुकाबला था, जिसमें उन्होंने शानदार पारी से इतिहास रच दिया। उन्होंने इस पारी के दौरान हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

उनसे पहले रोहित शर्मा,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन,एमएस धोनी,केएल राहुल,सुरेस रैना ने ही ऐसा किया था। हार्दिक ने 268 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

9 दिसंबर से भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है, ऐसे में हार्दिक की धमाकेदार वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।

गौरतलब है कि हार्दिक की इस पारी के दम पर बड़ौदा ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। जिसमें अनमोलप्रीत सिंह ने 32 गेंदों में 69 रन,कप्तान अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।

गेंदबाजी में भी हार्दिक ने 1 विकेट लिया, हालांकि वह मंहेगे भी रहे।

इसके जवाब में बड़ौदा ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल की। हार्दिक के अलावा शिवालिक शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन और विष्णु शोलंकी ने 21 गेंदों में 43 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें