Record Alert: हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में रचा इतिहास, अर्शदीप और बुमराह के क्लब में हुए शामिल

Updated: Sun, Dec 14 2025 20:41 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेते ही हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ही ये कारनामा कर पाए हैं।

बता दें कि अर्शदीप यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने इस साल की शुरुआत में दुबई में ओमान के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच में विनायक शुक्ला को आउट करके ये मुकाम हासिल किया था। इस बीच, बुमराह ने मौजूदा सीरीज में अपना 100वां टी-20 इंटरनेशनल विकेट लिया था, उन्होंने कटक में सीरीज के पहले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की। ​​महिलाओं के टी-20 इंटरनेशनल में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है।

सिर्फ इतना ही नहीं, पांड्या टी-20 इंटरनेशनल में1,500 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन चुके हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मलेशिया के वीरनदीप सिंह, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पुरुषों के टी-20 इंटरनेशनल में ये कारनामा किया है। महिलाओं के टी-20 इंटरनेशनल में, पाकिस्तान की निदा डार, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, युगांडा की जेनेट म्बाबाज़ी, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज ने भी 1,500 रन और 100 विकेट का दोहरा कारनामा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

हार्दिक प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं। कटक में, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था उस मैच में जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी। उनकी 25 गेंदों में तूफानी फिफ्टी और 28 गेंदों में 59 रनों की पारी ने भारत को एक बड़ी जीत दिलाई। उम्मीद है कि अगले साल घर पर होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जब भारत अपने टाइटल को डिफेंड करेगा, तो हार्दिक अहम भूमिका निभाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें