हार्दिक पांड्या की पारी को 2 रन पर समेटा! चमीरा ने डाइव लगाकर पकड़ा गजब का कैच; देखिए VIDEO
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा ने सबको चौंका दिया। उन्होंने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बेहद शानदार कैच लेकर उन्हें सस्ते में पवेलियन भेज दिया। वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप 2025 का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर श्रीलंका के सामने विशाल लक्ष्य रखा।
एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मैच शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने दो बदलाव किए, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में जगह मिली।
भारतीय सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। गिल महीश थीक्षाना की गेंद पर केवल 4 रन के स्कोर पर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 31 गेंद में 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जबकि तिलक वर्मा ने 34 गेंद में 49 रन की दमदार पारी खेली। इसके अलावा, संजू सैमसन ने 23 गेंद में 39 रन बनाकर टीम को मजबूती दी, और इस तरह भारतीय टीम का कुल स्कोर 202 रन तक पहुंचा।
17वें ओवर की पहली गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने हार्दिक पांड्या को गेंद डाली और एक शानदार कैच लिया। बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी पर टॉप-एज हुई गेंद हवा में मिड विकेट और मिड ऑन के बीच ऊँची उठी। चमीरा ने अपनी निगाह गेंद से हटाए बिना तेज़ी से पीछे दौड़ते हुए आगे की ओर डाइव लगाकर इसे पकड़ लिया। इसके चलते पांड्या केवल 3 गेंदों में 2 रन ही बना पाए।
VIDEO:
प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए :
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।