VIDEO : हार्दिक पांड्या ने दिया जर्नलिस्ट को करारा जवाब

Updated: Wed, Aug 03 2022 16:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल के बाद से हार्दिक पांड्या ने शानदार वापसी की है और अब भारतीय टीम और भी मज़बूत नजर आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में भी उन्होंने गेंद से शानदार काम किया और 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट लिया। पांडया इस समय बल्ले और गेंद से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और ये टीम इंडिया के लिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी खबर है।

तीसरे टी-20 के बाद हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में अपने प्रदर्शन के बारे में बात की लेकिन इस दौरान जर्नलिस्ट ने उन्हें उनके पुराने बयान को याद दिलाते हुए सवाल किया। इस जर्नलिस्ट ने पांड्या से सवाल पूछा, आपसे मैंने आपके पहले इंटरव्यू में पूछा था कि आपके हीरो कौन हैं, तो आपने कहा था कि आप जैक्स कैलिस की तरह बनना चाहते हैं लेकिन अब एक साल बाद हार्दिक पांड्या इतने कॉन्फिडेंट हो गए कि उन्होंने कहा कि वो इंडिया के हार्दिक पांड्या बनना चाहते हैं। तो क्या अब आप इंडिया का हार्दिक पांड्या बन गए हैं?'

हार्दिक पांड्या ने जर्नलिस्ट के इस सवाल का ऐसा जवाब दिया जो शायद ही किसी ने सोचा होगा। उन्होंने अपने जवाब में कहा, "आप बता सकते हैं सर, मुझे तो नहीं पता। मेरा तो नाम ही हार्दिक पांड्या है, तो हार्दिक बनने की जरूरत नहीं है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। अगर कोई वो नहीं कर पाता जो मैं अभी कर रहा हूं, तो मैं भारत का ऑलराउंडर बन सकता हूं।"

पांड्या का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस पांड्या का ये जवाब काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, उनके इस जवाब से ज़ाहिर है कि वो फिलहाल एक अलग ज़ोन में हैं और वो खुद को ही बेहतर बनाने की होड़ में लगे हुए हैं। टीम इंडिया के फैंस फिलहाल यही दुआ कर रहे होंगे कि पांड्या अपने इस शानदार फॉर्म को टी-20 वर्ल्ड कप तक जारी रखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें