टीम इंडिया की मुसीबतें बढ़ी, हार्दिक पांड्या अगले तीन मैचों से हो सकते हैं बाहर

Updated: Thu, Oct 26 2023 10:38 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड को मात देने के बाद अब टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती इंग्लैंड की होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला 29 अक्तूबर के दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट पहले अनुमान से कहीं ज्यादा गंभीर दिख रही और अब पांड्या के एक या दो नहीं बल्कि अगले तीन मैच मिस करने की उम्मीद है।

पांड्या के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका है, जो बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फॉलो-थ्रू में एक गेंद को अपने पैर से रोकने की कोशिश के दौरान उन्हें लगी थी। 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 2023 वर्ल्ड कप मैच में उनका ना खेलना लगभग तय है, जबकि इसके बाद अगले दो मैचों से भी पांड्या बाहर हो सकते हैं।

30 वर्षीय पांड्या भारत की 2023 वर्ल्ड कप टीम का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण ओवर फेंके हैं और महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। पांड्या के टीम में होने से टीम का संतुलन भी अच्छा रहता है लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भारत की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप को उतनी गहराई नहीं मिल पाएगी जितनी पहले मिलती थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम पांड्या को जल्दबाज़ी में वापस लाने के ख़िलाफ़ है। अखबार ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा, "नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी निगरानी कर रही है। लेकिन चोट पहले की तुलना में थोड़ी अधिक गंभीर लग रही है। ऐसा लगता है कि उनके लिगामेंट में मामूली चोट आई है, जिसमें आमतौर पर ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे। एनसीए उनकी चोट ठीक होने से पहले उन्हें रिलीज़ नहीं करेगा। मेडिकल टीम ने टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है कि उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही उन्हें मैदान पर वापस लाएंगे।"

Also Read: Live Score

अखबार ने सूत्र के हवाले से ये भी लिखा है कि भारत अभी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की तलाश में नहीं है और वो पंड्या का इंतजार करेगा.

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें