IPL शूट के दौरान खाने में जलेबी, ढोकला देखकर फूटा हार्दिक का गुस्सा, कहा- मेरा स्टेमिना खराब हो जाएगा, देखें Video

Updated: Fri, Feb 23 2024 22:29 IST
IPL शूट के दौरान खाने में जलेबी, ढोकला देखकर फूटा हार्दिक का गुस्सा, कहा- मेरा स्टेमिना खराब हो जाएग (Image Source: Google)

स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के एक विज्ञापन शूट के दौरान खाने के मुद्दे पर एक क्रू मेंबर पर गुस्सा हो गए। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोट लग गयी थी और इसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से बाहर है। वो अब चोट से उबर रहे है। इसके पीछे की वजह उनका ट्रेनिंग पर लौटना है। वो ट्रेनिंग में पूरे जोश के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे है। 

हार्दिक आईपीएल 2024 के लिए एक विज्ञापन शूट कर रहे थे। इसी दौरान वो वो खाने की वजह से गुस्सा होते हुए दिखाई दिए। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हार्दिक एक क्रू मेंबर से कहा, जिसने उन्हें खाना ऑफर किया। हार्दिक ने कहा कि, "ये क्या है? भाई जलेबी कैसे खाऊंगा, क्या ढोकला, ये सब क्या है? भाई फिटनेस करना होता है! ये कैसा करूंगा? ये कौन भेजा है?" क्रू मेंबर ने हार्दिक से आज एडजस्ट करने को कहा. तब हार्दिक ने कहा कि, "अरे भाई एडजस्ट नहीं होता है, कहा है मेरे शेफ और मेरे न्यूट्रिशनिस्ट कहा है?" 

क्रू मेंबर ने ऑलराउंडर से कहा कि उनका खाना आ रहा है और उन्हें एडजस्ट करने के लिए बोला। इस पर हार्दिक ने कहा कि, "भाई कैसे करूंगा इसको कैसे मैनेज? भाई क्या है? डायरेक्टर साहब को बोलो ये नहीं चलेगा।" क्रू मेंबर ने हार्दिक को स्टैमिना बढ़ाने के लिए इसे खाने के लिए कहा। इसका जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा कि, "अरे भाई ये खाके मेरा स्टेमिना खराब हो जाएगा।" पांड्या की नजर आईपीएल 2024 में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ कप्तान के तौर पर क्रिकेट में वापसी करने पर है। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें