ICC T20 Ranking: नंबर-1 ऑलराउंडर नहीं रहे हार्दिक पांड्या, हफ्ते भर में ही छीन लिया गया ताज

Updated: Thu, Jul 11 2024 11:16 IST
Hardik Pandya

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुछ ही दिनों पहले आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए थे, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उनके ये ताज छीन लिया गया है।

ये खिलाड़ी बना टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर

आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है जिसके अनुसार अब श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। मौजूदा समय में वानिन्दु हसरंगा के नाम टी20 फॉर्मेट में आईसीसी टी20 रैंकिंग (ऑलराउंडर) के अनुसार 222 अंक मौजूद हैं। वहीं हार्दिक पांड्या के नाम 213 पॉइंट्स हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक 68 टी20 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 670 रन और 110 विकेट चटकाए हैं।

हार्दिक बनेंगे इंडियन टीम के कप्तान

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन टीम को चैंपियन बनाने के बाद कैप्टन रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है जिसके बाद अब टी20 फॉर्मेट में टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या बन सकते हैं।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान घोषित किये जा सकते हैं। उन्होंने अब तक 16 टी20 मैचों में टीम की अगुवाई की है जिसमें से टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं। ये भी जान लीजिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में हार्दिक पांड्या का बड़ा हाथ था। उन्होंने टीम के लिए टूर्नामेंट में 144 रन और 11 विकेट चटकाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें